सामाजिक विमर्श >> भारत में जनसंख्या स्थिरीकरण की तलाश भारत में जनसंख्या स्थिरीकरण की तलाशआशीष बोसहरिशंकर राढ़ी
|
0 |
यह पुस्तक 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय से ही व्यक्त एवं अव्यक्त दोनों ही प्रकार की जनसंख्या नीतियों के विकास-क्रम को चिह्नित करती है। यह असंख्य प्रासंगिक प्रतिवेदनों तथा अप्रकाशित दस्तावेजों की पड़ताल करती है; पाठकों की आसान पहुँच हेतु इनकी छँटनी करती है तथा विषयवस्तु को ठोस तरीके से प्रस्तुत करती है। यह भारत में जनसांख्यिकीय आँकड़ों के विस्तारीकरण तथा जनसंख्या शोध की समस्याओं पर चर्चा करती है। सबसे ऊपर, यह भारत में जनसंख्या तथा विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों, जैसे बढ़ता उत्तर दक्षिण जनसांख्यिकीय अंतर एवं कन्या भ्रूणहत्या की बढ़ोतरी पर चर्चा करती है। जनसंख्या एवं विकास के क्षेत्रों के विद्वान, नियोजकों एवं नीति निर्माताओं के लिए यह पुस्तक अपरिहार्य होगी।
|